पेगासस जासूसी कांड(Pegasus Snooping Case) का असर पूरी दुनिया में हुआ है और हर तरफ से इस ऐप की आलोचना हो रही है. ऐप बनाने वाली कंपनी एनएसओ(NSO) इजरायल की है और अब इजरायली सरकार भी इस मामले को लेकर सख्त हो गई है. रॉयटर्स के मुताबिक इजरायली सरकार(Israel Probe pegasus case) ने एक मंत्री स्तर की टीम गठित की है जो इस पूरे प्रकरण की जांच करेगी. इसमें इजरायल के राष्ट्रीय सुरक्षा समिति को भी शामिल किया गया है जो सीधा प्रधानमंत्री को रिपोर्ट करती है. इस समिति के पास रक्षा मंत्रालय से ज्यादा अधिकार हैं
पेगासस से पत्रकारों, नेताओं, कारोबारियों और अन्य लोगों की जासूसी का मामला भारत समेत फ्रांस, इराक, मेक्सिको, मोरोक्को जैसे देशों में भी सामने आया है. इजरायल से पहले फ्रांस ने भी इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक पेगासस के शिकार खुद राष्ट्रपति इम्मैनुअल मैक्रों भी हुए हैं. भारत में करीब 300 लोगों की जासूसी की खबर सामने आई है वहीं एनएसओ के प्रवक्ता ने कहा है कि वो किसी भी जांच के लिए तैयार हैं और उनकी कंपनी किसी भी गैर कानूनी काम में लिप्त नहीं है.
यह भी पढे़ं: France on Pegasus: फ्रांस में पेगासस से पत्रकारों की जासूसी की होगी जांच, सरकार ने दिया आदेश