हमास के साथ 11 दिनों तक चले संघर्ष के बाद हुए सीजफायर के (Ceasefire) बाद भी इजराइल की सियासत गर्म है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम नेतन्याहू (Netanyahu) की जल्द छुट्टी हो सकती है. माना जा रहा है कि यामानी पार्टी के नफ्ताली बेनेट और येश अतिद के यैर लैपिड के बीच सत्ता बंटवारे के फॉर्मूले को लेकर सहमति बन गई है और बेनेट 30 मई तक सरकार बनाने का ऐलान कर सकते हैं और अगर ऐसा होता है तो 12 साल बाद नेतन्याहू सत्ता से बाहर हो जाएंगे. दरअसल इस साल हुए चुनाव में नेतन्याहू की लिकुड पार्टी ने सीटें तो सबसे ज्यादा जीती थी लेकिन वो जीत के लिए गठबंधन नहीं जुटा पाए.
इसके बाद दूसरी सबसे बड़ी पार्टी येश अतिद के यैर लैपिड को सरकार बनाने का दावा पेश करना था और वो 10 मई को राष्ट्रपति को दावा पेश करने ही वाले थे लेकिन उसी शाम गाजा में हमास की ओर से हवाई हमले शुरू हो गए और फिर 11 दिनों तक तनाव और हिंसा का माहौल बना रहा. यानि एक तरह से अगर उस दिन हमला नही होता तो शायद नेतन्याहू की सरकार गिर गई होती.