ग्लास्गो में COP-26 सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ( Naftali Bennett) ने अलग से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता से पहले हंसी-मजाक का माहौल बना...इजरायली PM (Israeli PM) बेनेट ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि आप इजरायल में सबसे लोकप्रिय व्यक्ति हैं... बेनेट यहीं नहीं रुके...उन्होंने मोदी को अपनी यामिना पार्टी (Yamina Party) में शामिल होने का न्योता भी दे दिया...जिसके जवाब में मोदी ने ठहाके लगाते हुए कहा- धन्यवाद
ये भी पढ़ें: Modi-Boris Meet: बोरिस जॉनसन ने स्वीकारा भारत आने का निमंत्रण, दो बार रद्द हो चुकी है भारत यात्रा
बहरहाल इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की. दोनों देशों में तकनीकी सहयोग बढ़ाने पर सहमति भी बनी. नफ्ताली बेनेट के इजरायल के PM बनने के बाद दोनों नेताओं के बीच ये पहली औपचारिक मुलाकात थी. इजरायल मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री बेनेट के अगले साल भारत की यात्रा करने की संभावना है.