दुनियाभर के कई देशों में जासूसी (Spyware) के आरोपों में घिरी इजरायल (Israel) की साइबर सुरक्षा कंपनी NSO ग्रुप ने पलटवार कर खुद को पाक-साफ बताया है. NSO ग्रुप ने कहा कि Pegasus जैसी तकनीक के कारण ही दुनिया में लाखों लोग रात में चैन की नींद सो पाते हैं. ग्रुप ने कहा कि वह खुफिया और कानून लागू करने वाली एजेंसियां ऐसी तकनीकों (Technology) के कारण ही लोगों को सुरक्षित रख पाती हैं. कंपनी ने यह भी कहा कि वह तकनीक का संचालन नहीं करती है और न ही उसके पास अपने ग्राहकों द्वारा एकत्र किए गए डेटा तक पहुंच है.
बता दें भारत समेत कई देशों में पत्रकारों, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं, नेताओं और अन्य लोगों की जासूसी करने के लिए पेगासस सॉफ्टवेयर के कथित इस्तेमाल ने गोपनीयता से संबंधित मुद्दों पर चिंता पैदा कर दी है.