NewsClick, Newslaundry: शुक्रवार दोपहर आयकर विभाग की तरफ से NewsClick और Newslaundry नाम के दो मीडिया संस्थानों का सर्वे किया गया. हालांकि ये अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है की ये सर्वे किस मामले को लेकर हुआ और इसमें कितने अधिकारी शामिल रहे. जब न्यूज़क्लिक से जुड़े और घर से ही दफ्तर का काम कर रहे लोगों से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि दफ्तर में कुछ अधिकारी आए और उन्होंने वहां मौजूद लोगों के फोन जब्त कर लिए लिहाजा वहां क्या हो रहा है और क्या जांचा जा रहा है इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई.
आपको बता दें कि न्यूज़क्लिक पर फरवरी महीने में भी ED ने छापा मारा था. ED की जांच में कहा गया था कि कंपनी ने कथित तौर पर FDI में 9.59 करोड़ रुपये तक के फंड की लॉन्ड्रिंग की है जोकि समाचार मीडिया आउटलेट के लिए तय किए गए FDI के नियमों का उल्लंघन है. ED ने अपनी जांच के आधार पर बताया था कि न्यूज़क्लिक को साल 2018 और 2021 के बीच विदेश से 28.46 करोड़ रुपये मिले थे. इस फंडिंग के पीछे श्रीलंकाई मूल के क्यूबा के रहने वाले एक बिजनेसमैन का भी नाम आया था जिनके बारे में ऐसा दावा है कि वो चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के प्रोपोगेंडा सेल से जुड़े हैं.
ये भी पढ़ें: ITR Deadline Extended: CBDT ने इनकम टैक्स रिटर्न यानी ITR फाइल करने की डेडलाइन को 31 दिसंबर तक बढ़ाया