तमिलनाडु (Tamil Nadu) में विधानसभा चुनावों (Assembly elections) से ठीक पहले आयकर विभाग ने DMK चीफ एम के स्टालिन (MK Stalin) के दामाद सबारीसन के कई ठिकानों पर छापेमारी की है. जिसमें सबारीसन के घर के अलावा दफ्तर भी शामिल है. इसके अलावा IT डिपार्टमेंट ने डीएमके के अन्ना नगर के उम्मीदवार मोहन के बेटे का घर पर भी छापे मारे हैं. बता दें कि पिछले दिनों सबारीसन के घर पर ही चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने डीएमके के साथ अपनी रणनीति की बैठकें की थीं.
तमिलनाडु की 234 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में छह अप्रैल को वोटिंग होने वाली है. चुनाव से महज चार दिन पहले एमके स्टालिन के दामाद के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी के बाद राज्य की सियासत गरमा गई है. DMK ने आरोप लगाया है कि BJP राजनीतिक प्रतिशोध के लिए ऐसे रेड करवा रही है.