IT raids on Chinese companies: करोड़ों की टैक्स चोरी के आरोपों में चीनी मोबाइल कंपनियों के खिलाफ आयकर विभाग ने ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है. बुधवार को आयकर विभाग और ED के एक ज्वाइंट ऑपरेशन में मोबाइल निर्माता कंपनी OPPO, OnePlus और Xiaomi के कई ठिकानों पर छापेमारी की. ये रेड इन कंपनियों (IT Raids) के कई वरिष्ठ अधिकारियों, निदेशकों, CFO और दूसरे अधिकारियों के ठिकानों पर, सुबह करीब 9 बजे दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु समेत कई राज्यों में हुई. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि, कई मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट, कॉरपोरेट ऑफिस और चीनी कंपनियों से जुड़े गोदामों पर विभाग ने छापेमारी की है.
न्यूज़ एजेंसी खबरों के मुताबिक, इन चीनी मोबाइल फर्मों से टैक्स की भारी चोरी के खुफिया इनपुट मिलने पर रेड डाली गई. ये कंपनियां लंबे समय से रडार पर थीं और जब आयकर विभाग को कर चोरी की पुख्ता जानकारी मिली तो इन कंपनियों पर छापेमारी की गई.
वहीं इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की इस कार्रवाई पर ओप्पो इंडिया ने स्टेटमेंट जारी किया है. OPPO India के प्रवक्ता ने ET Telecom से कहा, ‘हम देश के नियम का सम्मान करते हैं. हम जांच एजेंसियों को इसके लिए पूरा सहयोग करेंगे. ’हालांकि, Xiaomi, OnePlus समेत इसमें शामिल अन्य कंपनियों ने फिलहाल कोई बयान नहीं दिया है.