सीमा पर पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहा है. एक बार फिर से पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के मनकोट सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया है. जिसका भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया है. भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के दो जवान ढेर हो गए. पाकिस्तानी सेना की ओर से इन दोनों की तस्वीर जारी की गई है. फिलहाल पाकिस्तान ने अपनी सेना को हाई अलर्ट पर रखा है. दरअसल पाकिस्तानी मीडिया में खबर है कि भारत पाकिस्तान पर हमला कर सकता है.