शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के बडगाम (Badgam Encounter) में सेना और आतंकियों की मुठभेड़ में अल बद्र का एक आतंकी ढेर हो गया. पुलिस का कहना है कि उसकी शिनाख्त शाकिर बशीर डार के तौर पर हुई है और वो अवंतीपुरा का रहने वाला था. पुलिस ने बताया कि रिकॉर्ड्स देखने से पता चलता है कि वो पहले लश्कर- ए-तैयबा का सदस्य था, लेकिन बाद में अल-बद्र का हिस्सा बन गया . दरअसल पुलिस-सेना इस इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे उसी दौरान आतंकियों की ओर से गोलीबारी हुई और जवाबी फायरिंग में ये आतंकी ढेर हो गया.
एनकाउंटर की जगह से 1 एके राइफल, 2 मैगज़ीन, 1 चाइनीज़ पिस्टल,1 बैगपैक बरामद किए गए हैं. पुलिस ने ये भी बताया कि इसी दौरान एक और आतंकी भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोच लिया.
ये भी पढ़ें- Women's Hockey: महिला हॉकी टीम के कोच सार्ड मारिन ने अपना पद छोड़ा, कहा- ओलिंपिक आखिरी टूर्नामेंट था