जम्मू-कश्मीर में शोपियां जिले के बड़ीगाम इलाके में सुरक्षाबलों ने तीन अज्ञात दहशतगर्दों को ढेर कर दिया. शुक्रवार सुबह से जारी इस मुठभेड़ में कश्मीर पुलिस का एक एसपीओ मोहम्मद अल्ताफ शहीद हो गया है जबकि एसजी सीटी मंज़ूर अहमद घायल हो गए. खबरों के मुताबिक सेना को खुफिया जानकारी मिली थी कि इस इलाके में आतंकी छिपे बैठे हैं. सेना ने मोर्चा संभाला तो दूसरी तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई. जिसके बाद तीनों आतंकियों को सुरक्षा बलों और पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में मार गिराया गया. इन आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है. वहीं एनकाउंटर खत्म होने के बाद भी सर्च ऑपरेशन जारी है.