जम्मू कश्मीर में 8 चरणों में हो रहे जिला विकास परिषद के पहले चरण की वोटिंग शनिवार दोपहर 2 बजे खत्म हो गई, और कुल मतदान प्रतिशत 51.76 रहा. राज्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि जम्मू डिविजन में 64.2% तो कश्मीर डिविजन में 40.65 % वोट पड़े. सबसे ज्यादा 59% रिकॉर्ड वोटिंग सांबा जिले में हुई. पहले फेज में DDC की 43 सीटों के लिए वोटिंग और 296 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. 43 में से 25 सीटें कश्मीर और 18 जम्मू की हैं. बता दें आर्टिकल 370 हटाने के बाद यहां ये पहला चुनाव और इस नजरिए से भी खास है कि 70 सालों में पहली बार इस चुनाव में शरणार्थियों ने भी वोट डाले हैं.