टीवी रिएलिटी शो Bigg Boss 14 से जान कुमार सानू बाहर आ चुके हैं. घर से बाहर आने के बाद जान कुमार सानू ने पिता कुमार सानू संग अपने रिश्ते को लेकर बात की. साथ ही उन्होंने बताया कि पिछले 27 सालों से वह एक-दूसरे के टच में नहीं हैं. जान कुमार सानू ने कहा, 'हम तीन भाई हैं. मेरी मां, रीता भट्टाचार्या ने हम तीनों को अकेले ही बड़ा किया है. हमारी जिंदगी का हिस्सा कभी पिता रहे ही नहीं. नहीं जानता कि मुझे एक सिंगर के रूप में उन्होंने कभी सपोर्ट और प्रमोट क्यों नहीं किया. मेरे पिता कुमार सानू हम में से किसी के भी टच में नहीं रहे.'