बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) का नाम पंडोरा पेपर्स (Pandora Papers) लीक में सामने आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैकी श्रॉफ का नाम उनकी वाइफ की मां क्लॉडिया दत्त द्वारा न्यूजीलैंड में सेटअप ट्रस्ट के प्राइम बेनिफिशयरी (prime beneficiary) यानी मुख्य लाभार्थी के रूप में सामने आया है.
बता दें कि पंडोरा पेपर्स लीक में कई लोगों की गुप्त संपत्ति का खुलासा हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक जैकी और टाइगर श्रॉफ ने न्यूजीलैंड में सेटअप ट्रस्ट से पैसा कमाया, लेकिन ट्रस्टी को पैसा नहीं लौटाया. हालांकि पैंडोरा पेपर्स खुलासे में ये सामने नहीं आया कि जैकी श्रॉफ ने ट्रस्ट को कितना पैसे दिया. पैंडोरा पेपर्स के हवाले से रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ट्रस्ट का एक निजी स्विस बैंक में अकाउंट था. बैंक का नाम है क्लेरिडेन ल्यू बैंक. लेकिन, ये अकाउंट 2013 में बंद कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें: Rajshri Productions: अनुपम खेर ने शुरू की अपनी 520वीं फिल्म की शूटिंग, ये है 'ऊंचाई' की स्टारकास्ट
इसी मसले पर जब जैकी की पत्नी आयशा श्रॉफ से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने ऐसी किसी जानकारी से साफ इनकार कर दिया. उन्होंने यह भी कहा कि उनका मां का 10 साल पहले निधन हो चुका है, जो बेल्जियम से थीं, इंडिया की नहीं.