अक्षय कुमार (Akshay Kumar), जैकलीन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) और नुशरत भरुचा (Nushrat Bharucha) अपनी अगली फिल्म 'राम सेतु' (Ram Setu) की शूटिंग के लिए उत्तर प्रदेश के अयोध्या में हैं. इस बीच अक्षय ने जैकलीन और नुसरत का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में दोनों अदाकाराएं चलती बस में मेकअप करते हुए नजर आ रही हैं. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में अक्षय ने लिखा, 'मैं अपने लेफ्ट और राइट साइड का व्यू आपको दिखा रहा हूं. हमारा इंडियाज गॉट टैलेंट का वर्जन, क्या कहते हैं?' अक्षय कुमार का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसे लिखे जाने तक एक घंटे में ही इस वीडियो को 9 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.