200 करोड़ रुपये की ठगी मामले में आरोपी सुकेश चंद्रशेखर के साथ रिश्ते को लेकर सुर्खियों में आईं जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) का केस एक नया मोड़ लेते नजर आ रहा है. हाल ही में सामने आईं रिपोर्ट्स के मुताबिक सुकेश का आरोप है कि जैकलीन फर्नांडिस ने ईडी के अधिकारियों से झूठ बोला है.
ED अधिकारियों के सामने अपने बयान में जैकलीन ने कहा था कि उनकी बहन ने सुकेश से 1,50,000 डॉलर का कर्ज लिया था. रिपोर्ट्स की माने तो ठग सुकेश चंद्रशेखर का कहना है कि उसने जैकलीन को 180,000 डॉलर ट्रांसफर किए और जैकलीन की मां गेराल्डिन को एक बीएमडब्ल्यू (X5) भी गिफ्ट की थी.
जैकलीन ने अधिकारियों के सामने माना कि उन्हें सुकेश चंद्रशेखर ने कई महंगे गिफ्ट्स दिए थे. इसमें घोड़ा, बिल्ली, महंगे बैग, ब्रेसलेट, कपड़े, जूते और इयररिंग्स शामिल हैं. इसके अलावा सुकेश ने एक्ट्रेस को 15 लाख कैश भी दिए थे.
ED की ओर से दायर चार्जशीट में जैकलीन ने चंद्रशेखर के साथ अपनी मुलाकात के बारे में भी खुलासा किया था. जैकलीन ने कहा था- मैं फरवरी 2017 से सुकेश से बात कर रही हूं. अगस्त 2021 में उन्हें गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद मैं उनसे कभी नहीं मिली. हाल ही में सुकेश की साथ जैकलीन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं थी.