बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) को 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस (Money Laundering Case) में ED ने पूछताछ के लिए समन किया है. ईडी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस को 8 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है. बता दें कि 200 करोड़ रुपये के वसूली केस में जैकलीन फर्नांडिस का नाम भी ईडी की चार्जशीट में शामिल है.
हाल ही में दायर किए गए करीब 7000 पेज की चार्टशीट में ये बात निकलकर सामने आई है. आरोप है कि इस केस के मास्टरमाइंड सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन को 10 करोड़ रुपये के महंगे तोहफे दिए थे. इसमें लग्जरी गाड़ी, घोड़े, डायमंड और कई महंगे सामान शामिल है. कुछ समय पहले जैकलीन और सुकेश की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं, जिसमें दोनों एक दूसरे से काफी क्लोज नजर आ रहे थे.
ये भी देखें | Salman Khan निभाएंगे एजेंट रवींद्र कौशिक का किरदार, फैंस को दिखेगा एक नया रूप!
बता दें सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ वसूली मामले में जैकलीन फर्नांडिस का बयान दर्ज किया गया था. एजेंसी लगातार जांच में जुटी हई है. बीते रविवार को ही जैकलीन फर्नांडीज को एयरपोर्ट पर भी रोका गया था. जैकलीन विदेश जा रही थीं उन्हें एयरपोर्ट से वापस भेज दिया गया था.