26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर महाराष्ट्र में जेल पर्यटन की शुरुआत की गई. पुणे की येरवडा जेल से इसका शुभारंभ हुआ और जल्द ही राज्य की 12 अन्य जेलों को भी इसमें जोड़ा जाएगा जिसमें ठाणे, नासिक और रत्नागिरी जेल भी शामिल हैं. योजना के तहत अब सामान्य पर्यटक 50 रुपये बतौर शुल्क चुका कर जेल में घूम सकते हैं. इस दौरान जेल के स्टाफ की तरफ से उन्हें जेल के इतिहास और कैदियों के रहन सहन के बारे में बताया जाएगा. हालांकि इस दौरान पर्यटकों को मोबाइल, कैमरा और अन्य यंत्र ले जाने की मनाही होगी. येरवडा जेल करीब 150 साल पुरानी जेल है और एक समय पर यहां महात्मा गांधी को भी बंदी बना कर रखा गया था.