अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को लेकर अब छात्र राजनीति भी गरमाने लगी है. राजस्थान में कांग्रेस के छात्र संगठन NSUI की ओर से राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा जुटाने का कार्यक्रम शुरू किया गया है. मंगलवार को जयपुर के कॉमर्स कॉलेज कैंपस में राम नाम की गूंज सुनाई दे रही थी, साथ ही भगवा झंडे भी लहराते दिख रहे थे. मंगलवार को NSUI के पदाधिकारी और कार्यकर्ता छात्रों के पास पहुंचे और राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा इकट्ठा किया.