Avatar 2 Release Date: हॉलीवुड के विख्यात निर्देशक जेम्स कैमरून (James Cameron) की फिल्म अवतार का सीक्वल 'अवतार 2' (Avatar 2) अगले साल रिलीज होने वाला है. डिज़्नी इंडिया ने मंगलवार को आने वाली कई फिल्मों का ऐलान किया, जिनमें अवतार 2 भी शामिल है.
बता दें, 2009 में आयी साइंस फिक्शन फिल्म अवतार ने दुनियाभर में जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी. फिल्म में नए सितारों के साथ सिगोरनी वीवर, सैम वर्थिंगटन और ज़ो सलदाना फिर से नजर आएंगे. 'अवतार' का सीक्वल अगले साल 16 दिसम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: रूस ने रचा इतिहास, Space में फिल्म की शूटिंग के लिए भरी उड़ान