शानदार कॉमेडी के लिए खास पहचान रखने वालीं जॉनी लीवर की बेटी जेमी लीवर (Jamie Lever) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में जेमी, राखी सावंत की नकल उतारती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को देखकर फैंस ही नहीं सेलेब्स भी अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे. इस वीडियो पर खुद राखी सावंत ने भी कमेंट कर फनी इमोजी शेयर किया है.
जेमी वीडियो में कहती नजर आ रही हैं कि 'ओलिंपिक में लोग डंडी फेंक रहे हैं. ऐसा पुलिस कोरोना में जो लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं उन पर फेंकती थी.' जैमी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को चार घंटे में डेढ़ लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
ये भी पढ़ें: Sanjay Leela Bhansali को फिल्म इंडस्ट्री में पूरे हुए 25 साल, दीपिका ने लिखा खास पोस्ट