जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में पुलिस और सुरक्षाबलों ने ज्वाइंट ऑपरेशन कर जैश के एक आतंकी को पकड़ा है. उसके पास से एक पिस्टल, एक मैगजीन, दस कारतूस और पांच ग्रेनेड बरामद हुए हैं. गिरफ्तार आतंकी से पूछताछ जारी है, उसने बताया है कि वो हाल ही में जैश में शामिल हुआ था, उसे सोपोर और बांदीपोरा टाउन में हमलों की जिम्मेदारी दी गई थी.