आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन (Hizbul Mujahideen) के कमांडर रहे बुरहान वानी (Burhan Wani) के पिता मुजफ्फर वानी (Muzaffar Wani)ने जम्मू-कश्मीर के त्राल (Tral) में रविवार को तिरंगा फहराया. वानी की तरफ से ये झंडा त्राल के गवर्नमेंट गर्ल्स हायर सेकेंड्री स्कूल परिसर में फहराया गया. मुजफ्फर वानी पेशे से शिक्षक हैं. उनकी इस तस्वीर ने देश के मजबूत लोकतंत्र और उसमें आम जन की गहरी आस्था का दुनिया के सामने रखा है.
आपको बता दें कि आतंकी बुरहान वानी को 8 जुलाई 2016 को सुरक्षा बलों ने घेर कर ढेर कर दिया था. वो घाटी के युवाओं के बीच काफी मशहूर था और उसे हिजबुल मुजाहिदीन का ‘पोस्टर ब्वॉय’ कहा जाता था. उसकी मौत के बाद कश्मीर में 5-6 महीने तक बड़े प्रदर्शन हुए थे.