जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद के चुनावों में 31 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इनमें से 13 कश्मीर और 18 जम्मू की सीटें शामिल हैं. वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हुई जो दोपहर 1 बजे तक जारी रहेगी. डीडीसी के सात ही 438 पंच और 69 सरपंच की सीटों पर भी मतदान जारी है. बुधवार को कुल 6.87 लाख मतदाता डीडीसी के चुनाव में 298 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला करेंगे. बता दें कि डीडीसी के चुनाव 9 चरणों में होंगे जिसमें से आज सातवें चरण का मतदान हो रहा है. आखिरी चरण का मतदान 19 दिसंबर को होगा और नतीजे 22 दिसंबर को घोषित होंगे.