जम्मू कश्मीर पुलिस ने राज्य की कानून व्यवस्था पर कुछ अहम आंकड़े पेश किए हैं. इन आंकड़ों के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में कानून और व्यवस्था तोड़ने की घटनाओं में 75 फीसदी की कमी आई है. J&K पुलिस के मुताबिक 2019 में 584 मामले दर्ज हुए थे, जबकि 2020 में ये घटकर 143 रह गई. मिलिटेंसी से जुड़ी घटनाओं में भी 5 फीसदी की कमी आई है. लेकिन चिंता की बात ये है कि साल 2020 में आतंकवाद में शामिल होने वाली भर्तियों की संख्या में वृद्धि हुई है, 2019 में पुलिस रिकॉर्ड में ये संख्या 143 थी जो 2020 में बढ़कर 174 हो गई है. पुलिस के मुताबिक 174 में से 76 आतंकियों को मार गिराया गया है, जबकि 46 आतंकियों की गिरफ्तारी हुई है.