जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के बाहरी इलाके में बुधवार को हुई तीन कथित आतंकवादियों के एनकाउंटर पर सवाल खड़े हो गए है. पुलिस और सेना ने संयुक्त रूप से इस एनकाउंटर को अंजाम दिया. पुलिस ने अपने बयान में कहा कि मारे गए सभी आतंकी हैं, लेकिन वे पुलिस रिकॉर्ड में आतंकियों की लिस्ट में नहीं थे. घटना के कुछ घंटों बाद ही इनके परिवारवालों ने भी इसे नकली एनकाउंटर बताया है और कहा है कि पुलिस ने निर्दोष लोगों को मारकर उन्हें आतंकवादी बताया है. मारे जाने वालों में से एक पुलिस अफसर का बेटा और 11वीं में पढ़ने वाले छात्र के होने का दावा किया गया है. वहीं विपक्षी नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने भी इस मामले में जांच की मांग की है.