जम्मू कश्मीर में जिला विकास परिषद यानी DDC चुनाव के 5वें चरण के लिए आज मतदान हो रहा है. इस चुनाव में करीब 8 लाख मतदाता और 299 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. कश्मीर डिवीजन के 37 और जम्मू के 20 चुनाव क्षेत्रों में मतदान हो रहा है. मतदान सवेरे 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा. प्रदेश चुनाव आयोग ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. बता दें DDC चुनाव के चौथे चरण के लिए सोमवार को वोटिंग हुई थी. जम्मू और कश्मीर दोनों संभागों में कुल 34 सीटों पर 50. 08 फीसदी वोट डाले गए. जम्मू संभाग में 69.31 फीसदी और कश्मीर संभाग में 32% मतदाताओं ने वोट डाले थे.