जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव स्टारर फिल्म 'रूही' का एक और गाना रिलीज़ हो गया है. 'नदियों पार' बोल वाले इस गाने को फिल्म के सितारों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पोस्ट किया है. जाह्नवी इसमें बेहद एनर्जेटिक डांस करती नज़र आ रही हैं. इसे लिखे जाने तक अकेले उनके इंस्टा अकाउंट पर गाने को साढ़े चार लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिले हैं. फिल्म 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है.