जाह्नवी कपूर का कहना है कि उन्हें इस बात की खुशी होती है कि फैंस उनके जिम की तस्वीरें देखना पसंद करते हैं. उन्होंने कहा कि लोग मुझे बताते हैं कि उन्होंने मेरे सभी जिम लुक देखे हैं. 'हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट-2021' में जाह्नवी कपूर ने अपने जिम लुक पर खुलकर बात की. जाह्नवी ने कहा कि 'अगर कुछ लोगों को मेरे जिम शॉर्ट्स में दिक्कत है तो ये मेरी समस्या नहीं है. मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि मैं केवल यही नहीं करती हूं'
ये भी देखें:Sara Ali Khan को कुल्फी खाते देख चिढ़ गईं Janhvi Kapoor, बनाया ऐसा मुंह कि आ जाएगी हंसी
वहीं जाह्नवी के साथ इस समिट में उनके चाचा यानि अनिल कपूर भी मौजूद थे. अनिल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि पैपाराजी को उनके जिम लुक में कोई दिलचस्पी नहीं है. 'वे मेरी तस्वीरें नहीं लेना चाहते, वे केवल जाह्नवी की तस्वीरें चाहते हैं'.
जाह्नवी कपूर अपने काम के बीच में से जिम के लिए वक्त निकालती हैं. उन्हें अक्सर जिम के बाहर स्पॉट किया जाता है. उनके जिम लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहतीं हैं.