जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और खुशी कपूर (Khushi Kapoor) जिम में एक साथ वर्कआउट कर रहे थे. तभी दोनों में घमासान युद्ध हो गया. घबराइए मत, ये तो प्यार भरी लड़ाई थी जिसका वीडियो जाह्नवी ने इंस्टा पर शेयर किया. यह वीडियो उनके पिलाटे क्लासेस का है.
जाह्नवी कपूर ने लाल कलर और पर्पल का वर्कआउट वियर पहना है और वह खुशी कपूर की टांग खींच रही है जो कि जमीन पर लेटी हुई है. खुशी कपूर ने ग्रे कलर का टॉप और और काले रंग की लेगिंग पहन रखी है. वीडियो शेयर करते हुए जाह्नवी ने लिखा है, 'हम हमारी वर्कआउट को लेकर बहुत ज्यादा गंभीर हैं.