खाने की बर्बादी को रोकने के लिए जापान एयरलाइंस एक अनोखा तरीका लेकर आया है. अब से जापान एयरलाइंस अपने पैसेंजरों को ऑप्शन देगा कि वो ऑन बोर्ड खाने के लिए मना कर सकते हैं. बता दें कि यूएन के सतत विकास लक्ष्यों में से एक ये भी है कि दुनिया में खाने की बर्बादी को जितना हो सके कम किया जाए. जापान एयरलाइंस अपना खाना खुद बनाता है और कई बार ऐसा होता है कि पैसेंजर फ्लाइट में सोते रहते या फिर घर से लाया हुआ खाना खा लेते हैं जिससे खाने की बर्बादी होती है. पैसेंजर अब एयरलाइंस की वेबसाइट पर जाकर या फिर फोन कर के इस ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकेंगे.