Fumio Kishida new Japan PM: सोमवार को जापान की संसद ने पूर्व विदेश मंत्री फुमिओ किशिदा को देश का नया प्रधानमंत्री चुन लिया है. किशिदा ने योशिहिदे सुगा (Yoshihide Suga) का स्थान लिया है. किशिदा पर कोरोना वैश्विक महामारी, चीन और रूस जैसे खतरों से तेजी से निपटने की चुनौती होगी. आपको बता दें कि एक साल तक प्रधानमंत्री रहने के बाद सुगा ने PM पद से हटने का फैसला किया था, जिसके बाद किशीदा को चुना गया है.
अब नए PM किशीदा की पहली बड़ी चुनौती होगी नवंबर में होने वाले जनरल इलेक्शन में अपनी LDP पार्टी को जीत दिलाना. दूसरी चुनौती होगी कोरोना के बाद दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकॉनमी को पटरी पर लाना. उदारवादी विचार वाले फुमिओ किशिदा 2012 से 2017 तक जापान के विदेश मंत्री रह चुके हैं. वो हिरोशिमा के एक राजनीतिक परिवार से आते हैं.
यह भी पढ़ें: Pandora Papers leak में कुल 700 पाकिस्तानियों के नाम, पीएम इमरान खान के करीबी भी शामिल