Fumio Kishida will be new Japan PM: फ़ूमियो किशीडा जापान के अगले प्रधानमंत्री होंगे. उनकी सत्तारुढ़ 'लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी' (LDP) ने उन्हें पार्टी नेता चुन लिया है, लिहाजा अब योशिहिदे सुगा की जगह 64 साल के किशीडा को प्रधानमंत्री बनाया जाएगा. आपको बता दें कि एक साल तक पीएम रहने के बाद सुगा ने पीएम पद से हटने का फैसला किया था जिसके बाद किशीडा को चुना गया है.
ये भी देखें । Afghanistan: तालिबान सरकार ने पहली बार भारत से हवाई सेवा शुरू करने की औपचारिक अपील की
अब नए पीएम किशीडा की पहली बड़ी चुनौती होगी नवंबर में होने वाले जनरल इलेक्शन में अपनी LDP पार्टी को जीत दिलाना. दूसरी चुनौती होगी कोरोना के बाद दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकॉनमी को पटरी पर लाना.
उदारवादी विचार वाले फ़ूमियो किशीडा 2012 से 2017 तक जापान के विदेश मंत्री रह चुके हैं. वो हिरोशिमा के एक राजनीतिक परिवार से आते हैं.