2021 के लिए दुनिया के सबसे प्रभावशाली पासपोर्ट्स की लिस्ट जारी की गई है. किसी पासपोर्ट से कितने देशों में वीजा फ्री एंट्री या वीजा ऑन अराइवल मिलता है, इस आधार पर यह रैंकिंग जारी गई है. जापान के पासपोर्ट धारकों के लिए दुनिया के सबसे ज्यादा 191 देशों के दरवाजे खुले हुए हैं. इस लिस्ट में सिंगापुर 190 के स्कोर के साथ दूसरे नंबर पर है तो दक्षिण कोरिया और जर्मनी 189 के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर काबिज हैं. इस रैकिंग में भारत 85वें स्थान पर है. भारत के लिए 58 देशों के दरवाजे खुले हुए हैं. वहीं सबसे कमजोर पासपोर्ट अफगानिस्तान का है. यहां के पासपोर्टधारियों को सिर्फ 26 देशों के लिए ही वीजा फ्री या वीजा ऑन अराइवल एंट्री हासिल है.