जापान (Japan) की राजकुमारी (Princess Mako) ने बड़े ही फिल्मी अंदाज में अपने कॉलेज बॉयफ्रेंड केई कोमुरो (Kei Komuro) से शादी रचा ली. राजकुमारी माको ने प्यार के लिए अपना शाही दर्जा (Royal Title) खो दिया है. दरअसल जापान में किसी सामान्य व्यक्ति से शादी करने पर शाही दर्जा समाप्त हो जाता है. उन्होंने अपने पति का उपनाम अपना लिया है. अपना रॉयल टाइटल खोने के साथ ही राजकुमारी माको ने कहा कि वे अपने पति के साथ एक सुखी जीवन बिताना चाहती हैं.
माको और कोमुरो टोक्यो की ‘इंटरनेशनल क्रिश्चियन यूनिवर्सिटी’ में साथ पढ़ते थे. उन्होंने सितंबर 2017 में विवाह की घोषणा की थी, लेकिन उसके दो महीने बाद कोमुरो की मां से जुड़ा एक वित्तीय विवाद सामने आने के कारण शादी को टाल दिया गया था.
बता दें राजकुमारी माको सम्राट नारुहितो की भतीजी हैं. माको ने शाही परिवार से किसी तरह का पैसा लेने से भी मना कर दिया है. द्वितीय विश्व युद्ध के बाद शाही परिवार की वह पहली सदस्य हैं, जिन्होंने एक आम नागरिक से शादी करते समय उपहार के तौर पर कोई धन नहीं लिया है.