ब्रिटेन के बाद अब जापान भी पेट्रोल इंजन वाली कारों की बिक्री बंद करने पर विचार कर रहा है. जापान के पब्लिक ब्रॉडकास्टर NHK की रिपोर्ट के मुताबिक मिड 2030 से जापान में पेट्रोल इंजन वाली कारें बंद हो सकती हैं. इनकी जगह हाइब्रिड या इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को बढ़ावा दिया जाएगा. बता दें जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने भी अक्टूबर में कहा था कि उनका फोकस जापान को पेट्रोल इंजन वाली कारों पर रोक के लिए डेडलाइन सेट करने वाला दूसरा देश बनाने पर है.