जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) और अली गोनी (Aly Goni) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों 'पानी दी गल' गाने पर परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं. गाने में अली जैस्मिन से कहते हैं, 'तेरी मम्मी नु मना लेवांगे..मेरी सासू मां मना लेवांगे' लेकिन जैसे ही जैस्मिन पापा को मनाने की बात कहती हैं तो अली थोड़े हैरान परेशान हो जाते हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा - 'अली हम मना लेंगे साथ में ले चलना हमें भी.'इस मजेदार इंस्टाग्राम रील को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.