कलर्स टीवी (Colors Tv) का रियलिटी शो डांस दीवाने 3 (Dance Deewane 3) में इस हफ्ते देश के सबसे पहले 'डांस रियलिटी' शो बूगी वूगी (Boogie Woogie) के जज जावेद जाफरी (Javed Jaffrey) और उनके भाई नावेद (Naved) शो में एक नया ट्विस्ट लेकर आने वाले है.
दरअसल डांस दीवाने 3 को अपने टॉप 8 फाइनलिस्ट मिल चुके हैं इन फाइनलिस्ट को कड़ी टक्कर देने जावेद और नावेद अपने साथ 4 वाइल्ड कार्ड एंट्रीज लेकर आ रहे हैं जो दीवानगी में सारी हदें पार करने के लिए तैयार हैं.