देश में कोरोना वैक्सीनेशन का सिलसिला जारी है. अब इस लिस्ट में दो और नाम शामिल हो गए हैं. अपने जमाने के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक जितेंद्र और उनकी पत्नी शोभा कपूर ने कोरोना वायरस टीके की पहली खुराक ले ली है. तुषार कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह खबर शेयर करते हुए लिखा, 'आखिरकार, टीका लग गया'. बता दें इस लिस्ट में हेमा मालिनी, कमल हासन,राकेश रोशन और सतीश शाह जैसे कलाकार पहले ही शामिल हो चुके हैं.