अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन चुके हैं. टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क से एक हफ्ते में ही सबसे अमीर व्यक्ति का ताज छिन गया. फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनेयर इंडेक्स की ताजा लिस्ट के मुताबिक जेफ बेजोस अब 181.5 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ पहले नंबर पर हैं. टॉप-10 लिस्ट में अब एलन मस्क दूसरे नंबर पर हैं और उनकी कुल नेटवर्थ 179.2 अरब डॉलर है. वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी 76 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 10वें नंबर पर हैं.