दुनिया के सबसे रईस महिलाओं में शुमार मैकेंजी स्कॉट ने अब एक टीचर से शादी की है. मैकेंजी ने साल 2019 में अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस से तलाक लिया था. बेजोस से तलाक के बाद क्षतिपूर्ति के रूप में मैकेंजी को 38 अरब अमेरिकी डॉलर के शेयर मिले थे. अब उन्होंने अपने बच्चों के स्कूल के साइंस टीचर डेन जेवेट के साथ शादी कर ली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों की रूचि समाजिक कार्यों में है और वे दोनों किसी खास उद्देश्य के लिए अच्छी-खासी रकम डोनेट भी करेंगे. बता दें कि मैकेंजी स्कॉट के पास कुल 53 अरब डॉलर से ज्यादा की संपत्ति है. उनकी शादी का यह खुलासा गिविंग प्लेज वेबसाइट के जरिए हुआ.