बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने अपनी फिल्म जर्सी (Jersey) के लिए खूब मेहनत की है. इस दौरान एक्टर के होंठ पर गंभीर चोट भी लगी थी. शाहिद ने फिल्म का एक बीटीएस वीडियो अपने इंस्टाग्राम (Shahid Kapoor Instagram) पर शेयर किया है. इस वीडियो में फिल्म की शूटिंग के दौरान की उनकी जर्नी को दिखाया गया है.
इस BTS वीडियो में दिखाया गया है कि प्रैक्टिस के दौरान एक बॉल शाहिद के मुंह पर लग गई, जिसकी वजह से उन्हें होठ पर 25 टांके लगवाने पड़े थे. दरअसल, वो बिना हेलमेट के मैदान में बल्लेबाजी कर रहे थे.
खबरों के मुताबिक शाहिद के चोट लगने की वजह से फिल्म की शूटिंग को काफी वक्त के लिए रोक दिया गया था. हालांकि इसके बाद भी शाहिद ने हार नहीं मानी और एक बार फिर से हेलमेट पहनकर मैदान में उतर पड़े.
ये भी देखें : Mouni Roy ने गोवा में की दोस्तों संग पार्टी, फैंस लगा रहे एक्ट्रेस की 'ًBachelorette' पार्टी का अंदाजा
जर्सी फिल्म में शाहिद ने एक क्रिकेटर की भूमिका निभाने के लिए काफी मुश्किल ट्रेनिंग ली है. फिल्म 'जर्सी' 31 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.