फिल्म जर्सी (Jersey) का पहला गाना मेहरम (Mehram) रिलीज हो गया है. गाने में शाहिद कपूर का कबीर सिंह वाला गुस्सा, प्यार, पैशन एक बार फिर से देखने को मिल रहा है. इस बार वो अपने बेटे के सपनों को पूरा करने के लिए संघर्ष करते नजर आएंगे. गाने में वो क्रिकेट ग्राउंड में अपने सपनों को पूरा करने के लिए मेहनत करते दिखाई दे रहे हैं.
ये भी देखें: प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनस के साथ रोमांटिक अंदाज में सेलिब्रेट की एनिवर्सरी, फोटोज वायरल
‘मेहरम’ गाना भावनाओं से भरा हुआ है. एक अधूरे सपने को फिर से जीने की चाहत लिए एक इंसान की कहानी को इस ढाई मिनट के गाने ने बखूबी जाहिर किया है. गाने को गाया है सचेत टंडन ने और इस गाने को म्यूजिक सचेत और परम्परा दोनों ने मिलकर दिया है.
जर्सी फिल्म साउथ की इसी नाम की फिल्म का रीमेक है. फिल्म 31 दिसंबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.