Reliance Jio ने 'मेड इन इंडिया' उपकरण का उपयोग करके मुंबई में अपना 5G ट्रायल शुरू कर दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक भारत का सबसे बड़ा दूरसंचार नेटवर्क (Telecom network) प्रदाता 24 जून तक भारत में 5G नेटवर्क लॉन्च करना चाहता है. खबर है कि Samsung, Ericsson और Nokia देशभर में 5G नेटवर्क लॉन्च करने के लिए JIO के साथ काम कर रहे हैं. Jio ने दिल्ली, मुंबई, गुजरात और हैदराबाद में ट्रायल के लिए आवेदन किया था.
दलाल स्ट्रीट में चर्चा है कि Jio द्वारा 24 जून को अपनी वार्षिक आम बैठक के दौरान आधिकारिक तौर पर अपने 5G नेटवर्क को लॉन्च करने की उम्मीद है. दूरसंचार विभाग ने भारत में 5G नेटवर्क का ट्रायल करने के लिए Airtel, Reliance Jio, VI और MTNL को अनुमति दी थी. Jio इसे सबसे पहले रोल आउट कर सकता है.