गुरुपर्व के मौके पर अमेरिका के प्रेज़िडेंट इलेक्ट जो बाइडेन और कमला हैरिस ने दुनियाभर के सिखों को शुभकामनाएं दी हैं. दोनों ने एक साझा बयान में कहा है कि हमने समर ऑफ प्रोटेस्ट के दौरान सिखों को न्याय, सत्य, धार्मिक सौहार्द, नस्लीय और लैंगिक समानता के लिए लड़ते हुए देखा है. आज के मौके पर हम गुरु नानक के करुणा और एकता के संदेश को याद करें.