अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन(joe biden) ने डॉनल्ड ट्रंप(Donald Trump) के फैसलों को पलटने के सिलसिले को जारी रखा है. अमेरिका ने अब चीनी ऐप्स टिकटॉक और वी चैट पर प्रतिबंध लगाने के फैसले को फिलहाल रोक दिया है. बता दें कि राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा बताते हुए पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने टिकटॉक(TikTok) और वीचैट(WeChat) पर बैन लगाया था. लेकिन अब अमेरिका का कहना है कि वो इस फैसले की समीक्षा करेगा. व्हाइट हाउस ने चीनी ऐप्स के 'एविडेंस बेस्ड' एनालिसिस करने के निर्देश दिए हैं. प्राइवेट डेटा जमा करने वाले ऐप्स को लेकर अमेरिकी प्रशासन खासा सख्त है. हालांकि जो बाइडेन सरकार को इस बात का एहसास है कि चीनी ऐप्स से खतरा हो सकता है.