जो बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बन गए हैं. इस दौरान उनकी पत्नी जिल बाइडेन ने बाइडेन परिवार का डेढ़ सौ साल से भी पुराना बाइबल लिया हुआ था जिसपर हाथ रख कर बाइडेन ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. उनसे पहले भारतीय मूल की कमला हैरिस ने उप-राष्ट्रपति पद की शपथ ली. 56 साल की कमला हैरिस अमेरिका की 49वीं उप-राष्ट्रपति बन गई हैं. वह पहली महिला और अश्वेत हैं जो अमेरिका की उप-राष्ट्रपति बनी हैं, और इस तरह उन्होंने इतिहास रच दिया है.
बाइडेन ने कड़े मुकाबले में रिपब्लिकन डॉनल्ड ट्रंप को हराया है. ट्रंप ने नतीजों पर काफी हंगामा किया, उन्हें मानने से इनकार किया और यहां तक कि बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह में भी नहीं आए.