देश में तांडव मचा रही कोरोना वायरस(corona virus) की दूसरी लहर ने हर शख्स की चिंता बढ़ा रखी है. अब इसे लेकर अमेरिकी(america) राष्ट्रपति जो बाइडेन(Joe Biden) प्रशासन के मुख्य चिकित्सा सलाहकार डॉ एंथनी एस फौसी(Dr. Anthony S. Fauci) ने बड़ी बात कही है. अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस के साथ एक इंटरव्यू में फौसी ने कहा कि भारत इस समय काफी मुश्किल स्थिति में है और हालात को सही करने के लिए कुछ ज़रूरी कदम उठाने की जरूरत है
फौसी ने आगे कहा कि लोग अस्पतालों में ऑक्सीजन और बेड के लिए परेशान हैं, दवाओं की कालाबाजारी हो रही है, लोग पूरी तरह से बेबस नजर आ रहे हैं, कोरोना की वजह से भारत इस समय कठिन दौड़ से गुजर रहा है, ऐसे में 6 महीनों के लॉकडाउन नहीं, लेकिन कुछ दिनों के लॉकडाउन लगाने से हालात सुधर सकते हैं.