बुधवार को जो बाइडेन अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे. बाइडेन के साथ वाइस प्रेसिडेंट कमला हैरिस भी शपथ लेंगी. बाइडेन का शपथ ग्रहण बहुत ज्यादा सुरक्षा चिंताओं के बीच हो रहा है. बता दें कि 6 जनवरी को us capitol बिल्डिंग पर ट्रंप समर्थकों ने हमला कर दिया था, जिससे अमेरिका में जमकर हंगामा हुआ था.कोविड 19 महामारी की वजह से इस बार सेलिब्रेशंस में खासी कटौती की गई है. ईवेंट स्थानीय समय के मुताबिक सुबह 10 बजे शुरू होगी शपथ के बाद बाइडेन का संबोधन होगा जहां वो अगले चार सालों के लिए अपना विजन बताएंगे. शपथ के बाद ही ‘पास इन रिव्यूज' की रस्म निभाई जाएगी जिसमें अमेरिकी मिलिट्री अपने नए कमांडर इन चीफ को शक्तियों का ट्रासंफर करेगी. सेरेमनी अमेरिका में परेड निकलने के साथ खत्म हो जाएगी इस बार अमेरिकी राष्ट्रपति ने जो टीम बनाई है उसमें 20 भारतवंशी हैं जिसमें से 13 महिलाएं हैं