साउथ अफ्रीका (South Africa) से फैले कोरोना वायरस (Corona Virus) के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) पर अब अमेरिकी राष्ट्रपति (US Presidetn) जो बाइडेन (Joe Biden) का बयान सामने आया है. बाइडेन ने कहा कि भले ही ये एक चिंता का विषय है मगर इससे घबराने की जरूरत नहीं है. इस दौरान, उन्होंने कहा कि अमेरिकी प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है. हम लॉकडाउन की जगह ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेशन, बूस्टर शॉट्स और टेस्टिंग पर जोर देंगे.
ये भी पढ़ें: Corona Omicron: WHO ने ओमिक्रॉन को लेकर दुनिया को चेताया, कहा- ये हो सकता है बहुत खतरनाक
अमेरिकी राष्ट्रपति ने देशवासियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमें नए वेरिएंट का उसी तरह सामना करना है जिस तरह हमने पहले किया था. इस दौरान, उन्होंने बताया कि अफ्रीकी देशों से यात्रा को प्रतिबंधित करने के लिए तत्काल कदम उठाए गए हैं. जो वायरस के प्रसार को कम करने में कारगर होंगे. लेकिन हमें ध्यान रखना होगा कि ये कदम इसे रोक पाने में नाकाफी रहेंगे.