बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम (John Abraham) की मच अवेटेड फिल्म 'अटैक' (Attack) का धमाकेदार टीजर रिलीज हो गया है. फिल्म का टीजर बहुत ही जबरदस्त है. इसमें जॉन के दमदार एक्शन और फाइट सीन देखने को मिल रहा है. फिल्म में जॉन के साथ जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) लीड रोल में हैं.
एक्शन और ड्रामा से भरपूर ये फिल्म एक एक्शन ओरिएंटेड वेंचर है. फिल्म की कहानी हाई जैक पर आधारित है. जॉन फिल्म 'अटैक' में कमांडो का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. यह कमांडो कुछ बंधकों को छुड़ाने के लिए अपनी जान की बाजी लगाता नजर आएगा. लक्ष्य राज आनंद के निर्देशन में बनी ये फिल्म अगले साल यानी 2022 को 26 जनवरी के मौके पर रिलीज होगी.
बता दें कि जॉन के जन्मदिन यानी 17 दिसंबर से पहले उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से अचानक सारी पोस्ट्स डिलीट कर दी गई हैं. इसके बाद से ही चर्चा चल रही है कि जॉन ने ये सारी पोस्ट्स खुद डिलीट की हैं या उनके अकाउंट को हैक कर लिया गया है. जॉन के अकाउंट से सारी पोस्ट्स डिलीट होने पर इसके प्रमोशनल स्ट्रैटिजी होने के भी कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि अभी तक जॉन की तरफ से इस बारे में कोई बयान नहीं आया है.
ये भी देखें : Katrina Kaif और Vicky Kaushal हाथों में हाथ डाले आए नजर, देखिए लव बर्ड्स की मुंबई लौटने की तस्वीरें